शनिवार, 25 अक्तूबर 2014

पदचिन्हों को पूजने वाले इस देश में एक नया प्रतिक :

क्रिकेटर और एक्टर के फोटो से अटे पड़े सामानों से सजे बाजारों में अगर कोइ राजनीतिक शक्सियत सामानों का प्रतिक चिन्ह बन जाय तो यह राजनीति को हेय दृष्टि से देखने वाले युवा भारत के भविष्य के लिए खुशखबरी है ।
मोदी कुर्ता, मोदी जर्सी, और मोदी नाम के अन्य सामानों के बाद अब बाजार में मोदी पटाखा भी देखा जा सकता है । भले ही वह पटाखा बजने पर आवाज ना करे लेकिन उसे बेचने वाले यह बखूबी जानते हैं कि बस 'मोदी' का नाम ही काफी है स्टॉक खत्म करने के लिए । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें