सोमवार, 12 मई 2014

16 वी लोकसभा’

हिंदुस्तान की जम्हूरियत ने पिछले 36 दिनों में जिस चुनावी महोत्सव के बैनर तले ‘16 वी लोकसभा’ रूपी फिल्म की शूटिंग की है, वो तो अभी इवीएम रूपी सेंसर बोर्ड के पास संरक्षित है और हमारे फिल्मिस्तान की तर्ज पर ही जब अगले शुक्रवार को चुनाव आयोग के निर्देशन में बनी फिल्म ’16 वी लोकसभा’ रिलीज हो रही है तो यह देखने वाली बात होगी कि संसद रूपी बॉक्स ऑफिस पर ‘छप्पन इंच का सीना’ काबिज होता है या पप्पू की पाठशाला, या फिर बाजी कोइ सपोर्टिंग एक्टर मार ले जाता है| हिन्दुस्तान के वजीरे आजम का खिताब ले जाने वाला यह सपोर्टिंग एक्टर कोइ भी हो सकता है वो चाहे साउथ की भूतपूर्व सुपरस्टार हों, यूपी का ‘कड़वा मुलायम’ या गरीबी का दोशाला ओढ़े अमीर बहन जी| सात रेसकोर्स रोड की हॉट सीट पर भोजपुरी के 2 सुपरस्टार की भी नजर है| भले ही यह फिल्मिस्तान की परम्परा रही हो, लेकिन हिन्दुस्तान में यह शायद ही संभव है कि पिछ्ला सुपरस्टार फिर से हिट हो जाय इसलिए कजरी बम के फुस्स होने के ही आसार हैं| पटनायक की गाड़ी भी पटरी पर आती हुई नहीं दिख रही है| येचुरी और करात ने अपने अभिनय में जंगल और जमीन की संस्कृति भूलकर जो गलती की है वो शायद ही इन्हें अवार्ड के लिए सोचने का मौक़ा दे| 
हिन्दुस्तान के प्रोडक्सन हाउस में बनी यह फिल्म फिल्मिस्तान की फिल्मो से इस मायने में अलग है कि यहाँ असली हीरो फिल्म के रिलीज होने से पहले ही फिल्म से बाहर है वह फिल्म की शूटिंग में ही गुंडों द्वारा शहीद हो चुका है| और असली विलेन जो पुरे शूटिंग के समय ‘16 वी लोकसभा’ की पुरी टीम को अपनी बदजुबानी से शर्मिन्दा करते रहे और उनके सामने अपनी नग्नता का प्रदर्शन करते रहे वो ही आज सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की दौड़ में आगे हैं,,,,,हिन्दुस्तान के राजनीतिक पंडित भले ही किसी के सर्वश्रेष्ठ अभिनय की तरफदारी कर रहे हो लेकिन हिन्दुस्तान की इस फिल्म से दर्शक को यही उम्मीद होगी कि फिल्मिस्तान की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री जिस चम्बल की जिन्दगी परदे पर जी कर वाहवाही लुट रही हो उसी चम्बल के स्क्रिप्ट राइटर ‘तेजनारायण शर्मा’ की इस कविता की अंतिम पंक्ति अबकी बार झूठी साबित हो जाय कि, 
‘’तोप तमंचे छुरे कतरनी पैने चाक़ू भेज दिए,
सीमा की रक्षा करने कई वीर लड़ाकू भेज दिए,
चम्बल के बीहड़ में अब तो कविताए लहराती है,
जितने भी थे हमने चुनकर दिल्ली डाकू भेज दिए|’’

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें